बॉलीवुड की 'सिंबा' गर्ल सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। सारा ने फिल्मों में आना बाद में शुरू किया सोशल मीडिया स्टार वो पहले ही बन चुकी थीं। सारा की खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। इतना ही नहीं उनके इंस्टाग्राम पर परिवार की तस्वीरें भी खूब देखने को मिलती है। हाल ही में सारा अपने भाई और मां के साथ मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंची हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।