रणबीर कपूर स्टारर और संजय दत्त की जिंदगी पर आधरित फिल्म 'संजू' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। रिकॉर्ड तोड़ 34 करोड़ की कमाई कर फिल्म साल 2018 की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तमाम छोटे बड़े किस्सों को राजकुमार हिरानी ने हूबहू पर्दे पर उतारा है।
'संजू' में रणबीर कपूर के बाद किसी कलाकार की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है तो वो हैं परेश रावल और विक्की कौशल। हाल ही में हुए इस फिल्म के सक्सेस पार्टी में इस फिल्म से जुड़े सभी कलाकरों को शिरकत करते हुए देखा गया था लेकिन इसमें विक्की कौशल मौजूद नहीं थे। दरअसल, संजू की शूटिंग खत्म कर विक्की कौशल फिलहाल पिछले एक महीने से अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं।
विक्की इस वक्त अपनी फिल्म की शूटिंग सर्बिया में कर रहे हैं। सर्बिया में हिंदी फिल्में रिलीज नहीं होती हैं जिसकी वजह से विक्की ने फिल्म के रिलीज के बाद भी उसे नहीं देखा है। लेकिन विक्की कौशल ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में राजकुमार हिरानी द्वारा दिए गए स्पेशल गिफ्ट का जिक्र किया है।
विक्की कौशल ने लिखा- “बॉलीवुड की फिल्में सर्बिया में रिलीज नहीं होती… इसलिए बहुत बहुत शुक्रिया राजकुमार हिरानी सर और फॉक्स स्टार हिंदी को मुझे सर्बिया में फिल्म का प्रिंट भेजने के लिए, ताकि मैं फिल्म अपने उरी टीम के साथ देख सकू।”
बता दें 'संजू' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म को फैंस के साथ सेलेब से भी बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। कलेक्शन की बात करें तो संजू ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, अनुष्का शर्मा, दिया मिर्जा, विकी कौशल जैसे कई कलाकार हैं।