{"_id":"647b7372b8cf8d0bf1049649","slug":"sanjana-sanghi-and-pankaj-tripathi-going-to-share-screen-in-film-kadak-singh-actor-plays-actress-father-role-2023-06-03","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Sanjana Sanghi: जान्हवी कपूर के बाद अब संजना के पिता बने पंकज त्रिपाठी, इस फिल्म में बनी दमदार जोड़ी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sanjana Sanghi: जान्हवी कपूर के बाद अब संजना के पिता बने पंकज त्रिपाठी, इस फिल्म में बनी दमदार जोड़ी
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: साक्षी Updated Sat, 03 Jun 2023 10:39 PM IST
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल’ में जान्हवी कपूर के पिता के रूप में दमके अभिनेता पंकज त्रिपाठी अब अपनी नई फिल्म ‘कड़क सिंह’ में अभिनेत्री संजना सांघी के पिता बने हैं। पिता-पुत्री के रूप में इस फिल्म में बनी दोनों की जोड़ी की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं और संजना सांघी इस फिल्म में अपने किरदार को काफी दमदार मानती है।
2 of 5
दिल बेचारा
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
कास्टिंग डायरेक्टर से डायरेक्टर बने मुकेश छाबड़ा की फिल्म 'दिल बेचारा' में संजना सांघी ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ बतौर हीरोइन डेब्यू किया था। वैसे, फिल्मों अपने उनके करियर की शुरुआत इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' से ही हो गई थी, तब वह मात्र 13 वर्ष की थी। 'रॉकस्टार' के बाद संजना सांघी ने 'हिंदी मीडियम' और 'फुकरे रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम किया। संजना सांघी कहती हैं, ‘फिल्म 'दिल बेचारा' में मैंने किजी बसु का किरदार निभाया था। वह किरदार हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा। इस किरदार की वजह से मेरे व्यक्तित्व में काफी निखार आया।'
फिल्म 'दिल बेचारा' के बाद संजना सांघी ने आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'ओम: द बैटल विदिन' में अपने हाई-एंड एक्शन दृश्यों से दर्शकों को चौंका दिया, इस किरदार के लिए संजना सांघी की तारीफ भी हुई, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। अब वह अपनी आगामी फिल्म 'कड़क सिंह' में पकंज त्रिपाठी के साथ एक महत्वपूर्ण किरदार निभा रही हैं।
अभिनेत्री संजना सांघी कहती हैं, 'फिल्म 'कड़क सिंह' में पंकज त्रिपाठी के साथ काम करके बहुत ही यादगार अनुभव रहा है। इस फिल्म में मैंने साक्षी का किरदार निभाया है। यह किरदार भी 'दिल बेचारा' के किरदार किजी बसु की तरह मेरे दिल के बहुत करीब है। मैने हमेशा लोगों से सुना है कि अपनी पसंदीदा भूमिका चुनना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन मेरा मानना है कि भूमिका आप नहीं चुनते, बल्कि भूमिका आप को चुनती है।'
फिल्म 'कड़क सिंह' बाप बेटी की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में संजना सांघी ने पंकज त्रिपाठी की बेटी साक्षी का किरदार निभाया है। इस फिल्म के अलावा संजना सांघी की एक और फिल्म 'धक धक' आने वाली है। इस फिल्म का निर्माण तापसी पन्नू ने किया है। यह फिल्म चार बाइकर्स की कहानी के बारे में है। इसमे संजना सांघी के अलावा दीया मिर्जा, रत्ना पाठक शाह, फातिमा सना शेख हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।