बॉलीवुड से सन्यास ले चुकीं मशहूर अभिनेत्री सना खान इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। सना खान के सुर्खियों में रहने की वजह है हाल ही में हुआ उनका निकाह। सना के निकाह ने लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा। सना ने सिंपल तरीके से गुजरात के सूरत में रहने वाले मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया। अब निकाह के बाद सना ने अपने वलीमे की तस्वीरें साझा की हैं।