सलमान खान संग कभी फिल्मों में तो कभी किसी एलबम में नजर आईं अभिनेत्री सना खान ने यूं तो बॉलीवुड को अलविदा कह दिया है लेकिन अब तकसुर्खियों में ही बनी हुई हैं। हाल ही में सना खान ने गुजरात के सूरत में मौलाना अनस मुफ्ती के संग निकाह किया है। जिसके बाद से अभिनेत्री काफी सुर्खियों में आ गई हैं। सना ने अपनी शादी की कई तस्वीरें साझा की जो काफी वायरल हो रही हैं।