अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु अपनी फिल्मों को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे वह अपनी मायोसिटिस बीमारी से लड़ीं। सामंथा को अपनी बीमारी ऑटो इम्यून डिसऑर्डर का पिछले साल पता चला था, जिसके बाद अभिनेत्री ने अभिनय से ब्रेक ले लिया था, लेकिन अब वह अपने काम पर वापस आ चुकी हैं। हालांकि, बीमारी उन्हें अब भी परेशान करती रहती है और कई मौकों पर अभिनेत्री को गंभीर दर्द का भी सामना करना पड़ता है।
हाल ही में दिए इंटरव्यू में सामंथा ने बताया कि कैसे इस बीमारी ने उन्हें अपनी छवि के बारे में अपना दृष्टिकोण बदलने में मदद की। उन्होंने कहा कि यह बंधनों का अंतिम दौर था। एक अभिनेत्री के रूप में आपसे हमेशा उम्मीद की जाती है कि आप इंस्टाग्राम पर पूरी तरह और अपनी फिल्मों में पूर्णता प्रदर्शन करें। इससे पहले मैं भी खुद की छवि को कभी जाने नहीं दे सकती थी और बस स्वीकार करती थी कि मैं कौन हूं। मैं हमेशा बेहतर से बेहतर बनना चाहती हूं और बेहतर करके दिखाना चाहती हूं। आखिरकार, अब मैं ऐसी जगह पर हूं, जहां इस स्थिति पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है।
Rakhi Sawant: मलाइका अरोड़ा की चाल का मजाक उड़ाना राखी सावंत को पड़ा भारी, ट्रोल कर नेटिजन्स ने किए तीखे सवाल