साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इस बीच अब सामंथा फिल्म के प्रमोशन में लगी हुई हैं। यह फिल्म कई वजह से चर्चा में बनी हुई है, जिसमें से एक वजह है अल्लू अर्जुन की बेटी अरहा का डेब्यू। अल्लू अरहा महज छह साल की उम्र में अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। फिल्म में उन्होंने 'राजकुमार भरत' का किरदार निभाया है। अरहा के साथ सामंथा ने मिलकर काम किया है और अब सामंथा ने अल्लू अर्जुन की बेटी के लिए खास बात कही है।
अरहा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले अल्लू परिवार की चौथी पीढ़ी बन गई हैं, जिसे लेकर अल्लू अर्जुन खुद को एक गौरवान्वित पिता महसूस करते हैं। वह अपनी बेटी की पहली फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हैं। अभिनेता ने अपनी बेटी के अभिनय की शुरुआत पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि जब तक मैं उसे स्क्रीन पर नहीं देखता, तब तक मैं कैसी प्रतिक्रिया दूं। मैंने मॉनिटर पर भीड़ देखी है, लेकिन जब तक आप पूरी फिल्म को स्क्रीन पर संगीत और डबिंग और अन्य चीजों के साथ नहीं देखते हैं, तब तक प्रतिक्रिया देना कठिन है। निश्चित रूप से स्क्रीन पर अपने बच्चों को देखना बहुत प्यारा है।
Farzi: शाहिद कपूर की 'फर्जी' ने दी 'मिर्जापुर' को मात, बनी सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय वेब सीरीज