साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन दिनों वह अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में अभिनेत्री के साथ बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन भी मुख्य भूमिका में हैं। सामंथा 'सिटाडेल' की शूटिंग के लिए सुपर-स्पाई मोड में हैं। वहीं, इस बीच जल्द ही वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'चेन्नई स्टोरी' की शूटिंग शुरू करेंगी। अब अभिनेत्री की फिल्म को लेकर ताजा जानकारी सामने आई है।