शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के 54वें जन्मदिन पर उन्हें देश और विदेश दोनों जगहों से बधाई संदेश मिले। किंग खान को सिनेमाजगत से लेकर राजनीति से जुड़ी हस्तियों ने भी अलग-अलग तरह से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। यहां तक कि दुबई के बुर्ज खलीफा पर भी उनका नाम जगमगाया। इस बीच सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सलमान शाहरुख को अलग अंदाज में बधाई दे रहे हैं और फोन ना उठाने की शिकायत भी करते दिखाई दिए।