बॉलीवुड एक्टर सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक आज कई बॉलीवुड स्टार की फैन फॉलोइंग से हर कोई वाकिफ है। फैंस भी अपने फेवरेट स्टार की एक झलक देखने तक के लिए हमेशा बेकरार रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं परदे पर एकदम जवान और फिट दिखने वाले अपके फेवरेट स्टार असल में कैसे दिखते हैं..?? जी हां बॉलीवुड के ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो परदे पर सदाबहार लगते हैं लेकिन असल जिंदगी में काफी उम्रदराज हो चुके हैं। आइए आज जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार के बारे में....