सलमान खान के उनके भांजे आहिल के साथ सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। सलमान और आहिल दोनों को एक दूसरे की कंपनी काफी पसंद है जिसका सबूत इन वीडियो में दिखाई देती इन दोनों की बांडिंग है। इस बीच सलमान और आहिल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आहिल मामू सलमान का हाथ पकड़े हुए नानू की पीठ की सवारी कर रहे हैं।
इस वीडियो को सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को अब तक साढ़ें 3 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियों में आप देखेंगे कि आहिल नानू सलीम खान की पीठ की सवारी कर रहे हैं। इस वीडियो को अर्पिता ने पोस्ट करते हुए लिखा - 'संडे फन डे। फैमिली टाइम..नाना और मामू का प्यार।'
वीडियो में आप देखेंगे कि आहिल चश्मा पकड़े हुए। वीडियो में सलमान आहिल से कह रहे हैं कि चश्मा पहन लो तो वहीं नानू सलीम कह रहे हैं कि तुम्हें कहां जाना है। सोशल मीडिया पर इन तीनों की बांडिंग काफी पसंद की जा रही है। आहिल के इस तरह के कई वीडियो मस्ती करते हुए वायरल हो चुके हैं। आहिल 'खान परिवार' के सबसे छोटे सदस्य है और सभी के लाडले हैं। खास तौर पर सलमान और सलीम खान के।
इससे पहले भी आहिल और सलमान का पेटिंग वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में सलमान आहिल को पेटिंग करना सिखाते हुए दिखे थे। यहां तक कि अपने जन्मदिन पर केक काटते हुए भी वह आहिल को गोद में लिए हुए थे। काम की बात करें तो इस वक्त सलमान 'भारत' फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में सलमान के साथ कटरीना भी हैं। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है। इस बीच सलमान की 'दंबगई' की भी खबर सामने आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतिक रोशन की फिल्म पर सलमान खान ने अपना कब्जा जमा लिया है। यह खबर जहां ऋतिक के फैंस का दिल तोड़ सकती है तो वहीं भाईजान के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। खबरों की मानें तो ऋतिक रोशन को फिल्म डायरेक्टर रोहित धवन अपनी फिल्म के लिए साइन करना चाहते थे। इस फिल्म के लिए रोहित ऋतिक से लंबे वक्त से बात भी करना चाह रहे थे लेकिन ऋतिक के बिजी शिड्यूल की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पा रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी है।