बॉलीवुड में इन दिनों शादी और पार्टी का माहौल है । स्टार्स अक्सर किसी ना किसी पार्टी में शामिल होते नजर आते हैं । हाल ही में अजहर मोरानी (Azhar Morani) की शादी के फंक्शन में सलमान खान (Salman Khan) से लेकर रेखा (Rekha) तक बड़े स्टार्स पहुंचे ।
स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं । अजहर, मोहम्मद मोरानी के बेटे हैं । मोरानी सिनेयुग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के फाउंडर हैं । इस प्रोडक्शन हाउस के अंदर 'अर्जुन' और 'दामिनी' जैसी फिल्में बनी हैं ।
इस फंक्शन में सोनाक्षी सिन्हा, यूलिया वंतूर, रेखा, सलमान खान, जूही चावला, करणवीर बोहरा और एलि अवराम जैसे स्टार्स ने शिरकत की । सलमान ने ब्लैक सूट में अपने स्वैग में एंट्री ली।
सोनाक्षी गोल्डेन ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं । जब रेखा ने पार्टी में एंट्री ली तो लोग उन्हें देखते रह गए । वो पार्टी की सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहीं । पिंक कलर के शरारा में 64 साल की रेखा ने नई हीरोइनों को भी मात दे रही थीं।
पार्टी में एक्ट्रेस देबिना पति गुरमीत के साथ पहुंचीं । वहीं यूलिया वंतूर इंडियन ड्रेस में गजब ढा रही थीं । जूही चावला भी ट्रेडिशनल ड्र्रेस में पार्टी में शामिल हुईं । सभी ने कैमरे के सामने पोज दिए ।