सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग कहा जाता है, लेकिन आजकल दबंग पर खतरा बढ़ता नजर आ रहा है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है। कुछ महीनों पहले अभिनेता के पिता सलीम खान को धमकियों भरी चिट्ठी मिली थी, वहीं अब उनको गोल्डी बराड़ ने भी धमकी भरा एक ईमेल भेजा है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही एक इंटरव्यू में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी और यह साफ कर दिया था कि उनकी जिंदगी का आखिरी लक्ष्य सलमान खान को मारना ही है। अब गोल्डी बराड़ द्वारा जान से मारने की धमकी के बाद सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट कर दी गई है।

बीते 18 मार्च को सलमान खान के मैनेजर प्रशांत गुंजलकर को एक धमकी भरा ईमेल मिला था। मोहित गर्ग की आईडी से भेजे गए मेल में लिखा था, 'गोल्डी भाई (गोल्डी बराड़) को बात करनी है तेरे बॉस सलमान से। इंटरव्यू (लॉरेंस बिश्नोई) देखा ही लिया होगा उसने। शायद नहीं देखा हो तो बोल देना कि देख लेगा। मैटर क्लोज करना है तो बात करवा देना, फेस टू फेस करना हो तो वो बता देना। अभी टाइम रहते सूचित कर दिया है अगली बार झटका ही देखने को मिलेगा।' इसके बाद बांद्रा पुलिस ने बिश्नोई, बराड़ और गर्ग के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ें- Bholaa Advance Ticket Booking: 'भोला' की एडवांस टिकट बुकिंग में शानदार ओपनिंग, 2-3 घंटे में बिक गए इतने टिकट

सलमान को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद मुंबई के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी के बाहर पुलिस रातभर गश्त लगाते हुए नजर आई। मुंबई पुलिस फुलऑन एक्शन मोड में है वह अभिनेता के घर के बाहर किसी को भी इकट्ठा नहीं होने दे रही है। सोशल मीडिया पर भी सलमान खान के घर के बाहर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान के घर के बाहर पुलिस की तमाम गाड़ियां खड़ी नजर आ रही हैं।

गोल्डी बराड़ की धमकी के बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है। वहीं सोशल मीडिया पर भी लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ सलमान खान के फैंस का गुस्सा भड़क रहा है। फैंस लॉरेंस को फांसी देने की भी मांग कर रहे हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई है, इससे पहले भी अभिनेता को कई बार ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं।

सलमान पर अटैक के प्लान पहले भी बन चुके हैं लेकिन कई बार यह प्लान फेल हो गए। साल 2019 में लॉरेंस बिश्नोई ने अपने करीबी संपत नेहरा के साथ सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी। लेकिन सलमान पर अटैक की उनकी प्लानिंग फेल हो गई थी। इसके बाद गोल्डी बराड़ ने सलमान के फार्म हाउस की भी रेकी की थी।