हिंदी फिल्मों की सुप्रसिद्ध लेखक जोड़ी सलीम जावेद ने हिंदी सिनेमा को 'दीवार', 'जंजीर', 'शोले', 'शान', 'शक्ति' जैसी तमाम बड़ी और बेहतरीन फिल्में दीं। इन फिल्मों की तारीफ इनके संवादों और कहानी की वजह से ही ज्यादा होती रही है। खुद सलीम खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा है कि अगर 'दीवार' फिल्म की कहानी कोई निर्माता और कलाकार सुनेगा तो वह इसे करने के लिए कभी राजी नहीं होता। वह तो फिल्म की पटकथा ही थी जिसकी वजह से कलाकार भी तैयार हुए और फिल्म को निर्माता भी मिले। सलीम जावेद की जोड़ी ने अपनी कलम से कई करिश्मे किए। हालांकि, जब यह जोड़ी टूटी, तब भी इन दोनों लेखकों का काम चलता रहा। आज सलीम खान के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके काम के कुछ किस्से सुनाते हैं।