क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाते हैं। साल 1970 में सैफ का जन्म नई दिल्ली में हुआ था। सैफ के करियर की शुरुआत फिल्म ‘परंपरा’ से हुई थी। उनकी अगली फिल्म ‘आशिक आवारा’ के लिए उन्हें फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेता का पुरस्कार भी मिला। सैफ इन दिनों पिता बनने की वजह से चर्चा में हैं। उनकी पत्नी करीना कपूर दूसरे बच्चे को जन्म देने जा रही हैं।