{"_id":"648451042df837a5d40a6ea5","slug":"saharashi-the-kerala-story-director-sudipto-sen-to-direct-subrata-roy-biopic-film-motion-poster-released-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Saharasri: केरल स्टोरी के बाद सुब्रत रॉय की बायोपिक का निर्देशन करेंगे सुदीप्तो सेन, सहाराश्री का पोस्टर रिलीज","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Saharasri: केरल स्टोरी के बाद सुब्रत रॉय की बायोपिक का निर्देशन करेंगे सुदीप्तो सेन, सहाराश्री का पोस्टर रिलीज
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Sat, 10 Jun 2023 04:29 PM IST
सुदीप्तो सेन की चर्चा पिछले काफी समय से पूरे देश में हो रही है। वजह है निर्देशक द्वारा बनाई गई विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी'। केरल में हुई धर्मांतरण की सच्ची घटनाओं पर आधारित अदा शर्मा अभिनीत और विपुल शाह निर्मित यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि सुदीप्तो सेन ने एक और प्रोजेक्ट साइन कर लिया है। केरल के संगीन मुद्दे को फिल्मी पर्दे पर दर्शाने के बाद अब सुदीप्तो सेन एक बायोपिक का निर्देशन करते नजर आएंगे। दरअसल, निर्देशक बिजनेस टाइकून और सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय के जीवन पर आधारित फिल्म 'सहाराश्री' का निर्देशन करते दिखाई देंगे।
2 of 5
सहाराश्री
- फोटो : social media
विज्ञापन
भारत के बिजनेस टाइकून सुब्रत रॉय के 75वें जन्मदिन के खास मौके पर प्रसिद्ध निर्माता संदीप सिंह और जयंतीलाल गड़ा ने 'द केरल स्टोरी' के निर्देशक सुदीप्तो सेन के साथ मिलकर एक रोमांचक घोषणा की है। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'सहाराश्री' का एलान किया है, जो सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक के जीवन पर आधारित एक बायोपिक है। इस एलान के साथ सुदीप्तो सेन, संदीप सिंह और जयंतीलाल गड़ा ने 'सहाराश्री' का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है।
विज्ञापन
3 of 5
सुदीप्तो सेन
- फोटो : social media
पेन इंडिया लिमिटेड द्वारा अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर फिल्म का एक 36 सेकंड का वीडियो भी साझा किया गया है, जिसमें इसकी एक झलक दिखाती है। वीडियो में सुब्रत रॉय द्वारा हस्ताक्षरित 'भारत के लोगों' के लिए 25 हजार करोड़ रुपये का चेक दिखाया गया है। क्लिप में एक व्यक्ति ने चेक को पकड़ा हुआ है जिसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। इस शख्स के पीछे हजारों लोग खड़े हैं। वह व्हाइट शर्ट, टाई और ब्लू ब्लेजर में नजर आ रहा है। हालांकि, अभी फिल्म में मुख्य भूमिका कौन निभाएगा इसकी घोषणा नहीं की गई है।
Embarking on a voyage of the unusual enigma of SAHARASRI Subrata Roy. A fascinating ride through the troughs and crests of his journey, called life. Keep your eyes peeled as this tale of resilience and triumph to reveals what is unspoken, unheard & unfathomed.@thisissandeeps… pic.twitter.com/w1Ou3sSRxt
सुदीप्तो सेन फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि बायोपिक को फिल्माना किसी भी फिल्म निर्माता के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'बायोपिक का निर्देशन किसी भी फिल्म निर्माता के लिए हमेशा एक चुनौतीपूर्ण काम होता है। एक फिल्म के लिए एआर रहमान, गुलजार, संदीप सिंह और डॉ. जयंतीलाल गड़ा का एक साथ होना बहुत बड़ी बात है।' 'सहाराश्री' नामक यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। इसकी शूटिंग बड़े पैमाने पर महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, कोलकाता और लंदन में की जाएगी। यह हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
Farah Khan: साजन जी घर आए की शूटिंग के दौरान 2-3 घंटे लेट आते थे सलमान, फराह ने बताया- इस शख्स ने किया था शूट
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।