हिंदी सिनेमा के बिंदास अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म ‘हीरो’ की अपनी पहले दिन की शूटिंग का एक दिलचस्प राज खोला है। दिग्गज अभिनेता, निर्देशक देव आनंद की खोज माने जाने वाले जैकी श्रॉफ ने ये भी खुलासा किया है कि उन्हें सुपरस्टार बनाने वाले निर्माता निर्देशक सुभाष घई का उनकी जिंदगी में क्या स्थान है। कम लोगों को ही पता होगा कि जैकी श्रॉफ की शादी में उनकी पत्नी बनीं मॉडल आयशा का कन्यादान सुभाष घई ने ही किया था।