एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि उनकी सीरीज 'रॉकेट बॉयज 2' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया वैसी नहीं हैं। इन दोनों कहानियों से निर्माता के रूप में जुड़े रहे निखिल आडवाणी ओटीटी के लिए अब अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। उनकी एक और वेब सीरीज ‘अधूरा’ के निर्माण पर भी तेजी से काम चल रहा है।
निखिल आडवाणी ने साल 2011 में मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी के साथ स एम्मे एंटरटेनमेंट की शुरुआत की। वह कहते हैं, 'हमने महसूस किया है कि हमने वेब सीरीज के क्षेत्र में एक योग्यता विकसित की है। हम सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियां सुनाने के लिए भी उत्साहित हैं। ओटीटी पर कहानी कहने की आजादी के साथ साथ शुक्रवार, शनिवार और रविवार की समय सीमा का भी कोई मापदंड नहीं रहा, अब दर्शक जब चाहे अपने पसंदीदा शो ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं।'
इसे भी पढ़ें- Shah Rukh Khan New Car: शाहरुख खान ने खरीदी लग्जरी कार रोल्स रॉयस, कीमत जान उड़ जाएंगे होश
'मिसेस चटर्जी वर्सेस नार्वे' को लेकर निखिल आडवाणी कहते हैं, 'मैं निश्चित था कि यह फिल्म सफल होगी, लेकिन इस फिल्म के शीर्षक में मैं नॉर्वे का उपयोग नहीं कर सकता तो शायद मैं फिल्म नहीं बना पाता। ऐसे ही जब 'रॉकेट बॉयज' बनाया और यह सीरीज बहुत ही खूबसूरती से शूट हुआ तो लोगों ने कहना शुरू किया कि यह दो घंटे की फिल्म क्यों नहीं हो सकती है। बहुत सारे लोगों ने मुझे बताया कि रॉकेट बॉयज सिनेमाई है। लेकिन इसकी कहानी ऐसी है कि इसे दो घंटे में नहीं समेटा जा जा सकता है।’
निखिल की इस सीरीज का दूसरा सीजन 'रॉकेट बॉयज 2' रिलीज हो चुका है। इस बार कहानी थोड़ा सियासी गलियो में घूमती दिखी तो दर्शकों की प्रतिक्रिया पहले सीजन जैसी नहीं मिली है। चर्चा ये भी रही है कि सोनी लिव ने इस सीरीज का तीसरा सीजन नहीं बनाने का मन बना लिया है। इसके बारे में निखिल कहते हैं, ‘हमें बहुत सारे लोग 'रॉकेट बॉयज 3' बनाने का सुझाव दे रहे हैं लेकिन अभी तक हमारे दिमाग में ऐसा कोई विचार नहीं आया है जिस पर हम 'रॉकेट बॉयज 3' बना सकें।’
करण जौहर की फिल्मों 'कुछ कुछ होता है' और 'कभी खुशी कभी गम' से बतौर सहायक निर्देशक शुरुआत करने वाले निखिल आडवाणी ने साल 2003 में बतौर निर्देशक फिल्म 'कल हो ना हो' के जरिए इंडस्ट्री में कदम रखा। 'सलाम ए इश्क', 'चांदनी चौक टू चाइना' जैसी कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके निखिल आडवाणी ने साल 2011 में मधु भोजवानी और मोनिशा आडवाणी के साथ अपने प्रोडक्शन हाउस एम्मे एंटरटेनमेंट की शुरुआत की। ये कंपनी अब तक 'डी -डे', 'कट्टी बट्टी', 'एयरलिफ्ट' और 'बाटला हाउस' जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुकी है।