{"_id":"5c664f7dbdec222ee0737b9f","slug":"rishi-kapoor-deletes-his-tweet-after-praises-about-alia-bhatts-gully-boy","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ऋषि कपूर ने 'गली बॉय' की तारीफ वाला ट्वीट किया डिलीट, रणबीर-आलिया के बीच हुई लड़ाई हो सकती है वजह","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
ऋषि कपूर ने 'गली बॉय' की तारीफ वाला ट्वीट किया डिलीट, रणबीर-आलिया के बीच हुई लड़ाई हो सकती है वजह
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: Mishra Mishra Updated Fri, 15 Feb 2019 11:05 AM IST
1 of 5
ऋषि कपूर
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'गली बॉय' वेलेंटाइन डे के दिन रिलीज हुई। इस फिल्म को लेकर दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया देखने को मिली। इस बीच ऋषि कपूर ने ट्वीट कर फिल्म की तारीफ की, जिसके बाद आलिया ने हार्ट इमोजी बनाकर इसे रिट्वीट किया, तभी अचानक ऋषि कपूर ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।
2 of 5
gully boy
- फोटो : twitter
विज्ञापन
'गली बॉय' में रणवीर और आलिया की एक्टिंग को सराहना मिल रही है। क्रिटिक्स ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। आलिया और रणवीर की जोड़ी फिल्म में बेहद शानदार नजर आई है। खासकर रैपिंग स्टाइल से रणवीर ने सबको इम्प्रेस कर दिया है।
विज्ञापन
3 of 5
rishi kapoor
कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी इस फिल्म को अच्छा बताया है। इस बीच ऋषि कपूर ने ट्वीट करते हुए फिल्म के बारे में लिखा- गली बॉय के बारे में शानदार बातें सुनने को मिल रही हैं। शानदार सफलता के लिए टीम को मेरी शुभकामनाएं। जोया आपने एक बार फिर कर दिखाया।
4 of 5
alia bhatt
- फोटो : instagram
विज्ञापन
ऋषि कपूर के इस ट्वीट के थोड़ी देर बाद आलिया ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए हार्ट इमोजी बनाकर इसे रिट्वीट कर दिया। तभी अचानक से ऋषि कपूर ने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। इसके पीछे की वजह हाल ही रणबीर कपूर और आलिया के बीच हुए विवाद को माना जा रहा है।
बीते बुद्ववार को 'गली बॉय' की स्क्रीनिंग पर आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ पहुंची थीं। फिल्म देखने के बाद जब दोनों सिनेमा हॉल बाहर निकले तो इस दौरान आलिया अपसेट नजर आई थीं। इसके बाद जब वो कार के अंदर बैठे तो दोनों के बीच बहस देखने को मिली थी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।