अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की बनकर तैयार हो चुकी एक फिल्म 'शकीला' को रिलीज होने का रास्ता मिल गया है। फिल्म के निर्देशक इंद्रजीत लंकेश ने एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि दक्षिण भारतीय फिल्मों की पोर्नोग्राफिक अभिनेत्री शकीला की बायोपिक को वह जल्द ही सिनेमाघरों में उतार देंगे। इसके लिए उन्होंने क्रिसमस यानी 25 दिसंबर की तारीख निश्चित की है। यह फिल्म युवा अभिनेता वरुण धवन और सारा अली खान की ओटीटी पर इस दिन रिलीज होने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए मुश्किलें बढ़ाएगी।