1 जुलाई, 1992 में जन्मीं रिया चक्रवर्ती के पिता बंगाली तो मां कोंकणी हैं। रिया बीते एक साल से सुशांत सिंह राजपूत की लिव इन पार्टनर थीं। रिया के पिता आर्मी में डॉक्टर हैं जबकि मां हाउसवाइफ हैं। सुशांत के पिता ने रिया के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने, आपराधिक षड्यंत्र रचने, चोरी, धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोपों के साथ केस दर्ज करवाया है।