आज देशभर में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप इस खास दिन पर देशभक्ति से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज देखने का प्लान बना रहे हैं, तो फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज बनाई गई हैं, जिसे देखकर आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। खास बात ये है कि देशभक्ति की वेब सीरीज के साथ फिल्में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। तो आइए आपको इस स्टोरी में उन फिल्मों और वेब सीरीज के नाम बताते हैं साथ ही ये भी जानकारी देते हैं कि इन्हें आप किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
शेरशाह (Shershaah)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जो करगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। इस फिल्म में विक्रम बत्रा के जज्बे के बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग ने इस फिल्म में चार-चांद लगा दिए थे। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है।
शेरशाह (Shershaah)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘शेरशाह’ शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है, जो करगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। इस फिल्म में विक्रम बत्रा के जज्बे के बारे में जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। साथ ही सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग ने इस फिल्म में चार-चांद लगा दिए थे। ये फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है।