{"_id":"647f24b643d0aedd0d066122","slug":"reports-of-aamir-khan-joining-in-mahesh-babu-in-his-next-to-be-directed-by-s-s-rajamouli-go-viral-on-internet-2023-06-06","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Aamir Khan Rajamouli: राजामौली की अगली फिल्म में विलेन बनेंगे आमिर खान!, दीपिका पादुकोण का नाम भी सूची में","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Aamir Khan Rajamouli: राजामौली की अगली फिल्म में विलेन बनेंगे आमिर खान!, दीपिका पादुकोण का नाम भी सूची में
अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 06 Jun 2023 05:51 PM IST
1 of 4
आमिर खान और राजामौली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ के ट्रेलर लॉन्च पर अभिनेता आमिर खान की मौजूदगी का राज खुल गया है। इस कार्यक्रम में आमिर ने क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को लेकर अपनी पसंद का खुलासा किया था और कहा था कि अच्छी पटकथा हो तो वह किसी भी भाषा की फिल्म में काम करने को तैयार हैं और इसके लिए जरूरी हुआ तो वह ये भाषा भी सीखेंगे। फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद से आमिर की नई फिल्म का इंतजार कर रहे उनके प्रशंसकों के लिए ये उनकी अगली फिल्म का एक संकेत है और सूत्रों की मानें तो आमिर अपनी अगली फिल्म निर्देशक एस एस राजमौली के साथ करने जा रहे हैं।
2 of 4
एस एस राजामौली
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
मंगलवार को सोशल मीडिया पर वैसे तो फिल्म ‘आदिपुरुष’ के एक्शन ट्रेलर लॉन्च से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो ही सबसे ज्यादा वायरल होते रहे लेकिन दोपहर बाद निर्देशक एस एस राजामौली की अगली फिल्म को लेकर चल रही चर्चाएं भी खूब तेजी से शुरू हुईं। इन चर्चाओं के मुताबिक निर्देशक एस एस राजामौली ने अपनी अगली फिल्म की कास्टिंग पर तेजी से काम शुरू किया है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस फिल्म में हिंदी फिल्मों के करिश्माई अभिनेता आमिर खान मुख्य खलनायक के किरदार में नजर आएंगे। आमिर ने अपनी पहली फिल्म ‘होली’ के अलावा यशराज फिल्म्स की फ्रेंचाइजी ‘धूम 3’ में भी खलनायक का किरदार इससे पहले निभाया है।
विज्ञापन
3 of 4
महेश बाबू
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
राजामौली की ये वही फिल्म है जिसे बनाने का ऐलान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ के तुरंत बाद किया था। इस फिल्म के लिए दक्षिण के स्टार अभिनेता महेश बाबू पहले ही अपनी तारीखें तय कर चुके हैं। महेश बाबू की राजामौली के साथ ये पहली फिल्म होगी। फिल्म की पटकथा पर काम पूरा हो चुका है और राजामौली इसके लिए लोकेशंस वगैरह भी फाइनल कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होनी है।
4 of 4
दीपिका पादुकोण
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
विज्ञापन
राजमौली की इस फिल्म को लेकर दूसरा बड़ा अपडेट ये भी सामने आया है कि इस फिल्म में महेश बाबू की हीरोइन दीपिका पादुकोण हो सकती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका का नाम इस फिल्म की हीरोइन की रेस में सबसे आगे है। फिल्म ‘पठान’ की सफलता के बाद दीपिका की किसी नई फिल्म का अब तक ऐलान न होने के पीछे भी यही वजह बताई जा रही है कि अपनी निर्माणाधीन फिल्म ‘फाइटर’ की शूटिंग खत्म करने के बाद वह ‘प्रोजेक्ट के’ का काम पूरा करेंगी, और उसके बाद जो फिल्म वह शुरू करेंगी, वह राजमौली की फिल्म हो सकती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।