भारतीय सिनेमा के इस साल के अब तक के सबसे बड़े सितारे बन कर उभरे अभिनेता विजय की फिल्म ‘मास्टर’ की ब्लॉकबस्टर कमाई ने हिंदी सिनेमा के तमाम बड़े सितारों के लिए बेचैनी के हालात पैदा कर दिए हैं। सब चाहते हैं कि दर्शक सिनेमाघरों में लौटें लेकिन कोई अपनी फिल्म सबसे पहले रिलीज नहीं करना चाहता। ऐसे में हीरो नंबर वन रणवीर सिंह के सिर हिंदी की पहली मेगा बजट फिल्म को सिनेमाघरों तक लाने का सेहरा बंधता दिख रहा है। उनकी फिल्म ‘83’ को अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की जगह सिनेमाघरो में रिलीज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।