बात भारतीय पारंपरिक लुक की हो तो उसका कोई मुकाबला नहीं है। जब भी कोई त्योहार हो या अन्य खास मौका बॉलीवुड सितारे ट्रेडिशनल कपड़ों में दिखते हैं। अभिनेत्रियों के लिए तो साड़ी उनके वार्डरोब कलेक्शन का अहम हिस्सा है। चाहे मॉडर्न लुक हो या सिंपल लुक, दोनों ही खूब जचता है। फिल्मों से लेकर असल जिंदगी में भी अभिनेत्रियों का साड़ी लुक चर्चा में रहा है। तो चलिए इसी कड़ी में दिखाते हैं जब रेखा से लेकर श्रीदेवी तक ने पीली साड़ी में अपना जलवा बिखेरा।