कांजीवरम साड़ियों का जिक्र आते ही सबसे पहले एक्ट्रेस रेखा का नाम याद आने लगता है। उन्हें अक्सर खास मौकों पर कांजीवरम साड़ियों में देखा जाता है। उनके पास इन साड़ियों का अच्छा-खासा कलेक्शन है। दिलचस्प बात यह है कि कांजीवरम की साड़ियां अमिताभ बच्चन को भी बेहद पसंद हैं और वह अपनी पत्नी जया बच्चन को अक्सर तोहफे में यही साड़ियां देते आए हैं। मगर, इस मामले में जया बच्चन की पसंद बिल्कुल जुदा है।