रेखा अक्सर अपनी दोस्त और फैशन डिजाइनर बीना रमानी से मिलने दिल्ली जाती रहती थीं। उस दौरान में रेखा अपने दोस्तों से अक्सर बात करती थीं कि वो अपनी जिंदगी में अब सेटल होना चाहती हैं। वो एक ऐसे शख्स की तलाश में थीं जो उनसे प्यार करे और अपना सरनेम उन्हें दे। बीना रमानी ने ही रेखा से मुकेश अग्रवाल की मुलाकात करवाई और रेखा को मुकेश का नंबर दिया। हालांकि रेखा ने अपना नंबर देने से मना कर दिया। उस दौरान लैंडलाइन फोन ही होते थे। रेखा मुकेश को फोन नहीं करना चाहती थीं लेकिन बीना रमानी ने इसके लिए रेखा को मनाया और कहा कि उन्हें एक कदम आगे बढ़ना चाहिए।