राम चरण साउथ इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक माने जाते हैं। बीते साल एक्टर की फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म में उनके साथ जूनियर एनटीआर भी नजर आए थे। वहीं, हाल ही में फिल्म के गाने नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजा गया था। फिल्म ने वैश्विक स्तर पर अच्छी कमाई की थी। राम चरण की कई फिल्में लाइनअप में है, जिसमें से गेम चेंजर और आरसी 16 शामिल हैं।
मगधीरा को लेकर राम चरण ने किया खुलासा
सभी जानते हैं कि राम चरण की फिल्म मगधीरा सिनेमाघरों में सुपरहिट रही थी। इस फिल्म ने लोगों को खूब इंप्रेस किया था। आरआरआर की तरह इस फिल्म का निर्देशन भी एसएस राजामौली ने ही किया था। बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि मगधीरा के रीमेक के साथ राम चरण बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले थे। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म ने न सिर्फ तमिल तेलुगू भाषा के दर्शकों को इंप्रेस किया था, बल्कि इस फिल्म से बॉलीवुड के निर्देशक भी काफी इंप्रेस हुए थे। इस फिल्म के रीमेक को लेकर राम चरण ने खुलासा किया है कि बॉलीवुड निर्देशक इसका हिंदी रीमेक बनाना चाहते हैं।
अनिल कपूर बनाने चाहते थे मगधीरा का रीमेक
राम चरण ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म मगधीरे के हिंदी रीमेक को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि अनिल कपूर फिल्म से काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे और उन्होंने इसके हिंदी रीमेक को लेकर इच्छा जाहिर की थी। अभिनेता ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपने भाई और फेमस बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर से प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर भी बात की थी। हालांकि राम चरण ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।
Yash: केजीफी सुपरस्टार यश ने दी फैंस को बड़ी खुशखबरी, इस दिन करेंगे अपनी आगामी फिल्म की घोषणा