रानू मंडल (Ranu Mondal) की एक हैवी मेकअप वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ये तस्वीर एक इवेंट की है जहां उन्होंने रैंप वॉक भी किया। रानू की फोटो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है। लोग उनके मेकअप का मजाक उड़ा रहे हैं। ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि वो शख्स कौन है जिसकी वजह से रानू पर मीम्स बनाए जा रहे हैं।
#RanuMandal is ready to play the role of The nun biopic ❤️ pic.twitter.com/hnwyLkxyqi
— Shubham Waghmare🇮🇳 (@swaghmare12) November 16, 2019