लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Rani Mukerji Birthday: फिल्मों में एक्टिंग करना रानी मुखर्जी का नहीं था सपना, किस मजबूरी में बनीं एक्ट्रेस?

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Tue, 21 Mar 2023 08:45 AM IST
Rani Mukherjee Birthday on her big day know more about actress life and career
1 of 5
अपने दमदार अभिनय, आवाज और खूबसूरती से सालों से फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू साल 1996 में आई फिल्म 'राजा की आएगी बारात' से किया था। हालांकि, इससे पहले रानी बंगाली फिल्म बियेर फूल कर चुकी थीं। बॉलीवुड में रानी को पहचान मेहंदी और कुछ-कुछ होता है जैसी फिल्मों से मिली। उन्होंने कभी बहू तो कभी मर्दानी बन हर किसी को चौंकाया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रानी कभी फिल्में नहीं करना चाहती थीं। शुरुआत में रानी वकील या इंटीरियर डिजाइनर बनने के बारे में सोचा था।
Rani Mukherjee Birthday on her big day know more about actress life and career
2 of 5
विज्ञापन
रानी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया था कि वे कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। उन्होंने बताया कि उस वक्त घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब थी। इंटरव्यू में बातचीत के दौरान रानी ने कहा, उस वक्त मुझे एक ऑफर आया, तब मां ने कहा इसे ट्राई करो। अगर सब सही नहीं रहा तो तुम वापस से पढ़ाई कर सकती हो। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उन्हें ना चाहते हुए भी बॉलीवुड में कदम रखना पड़ा।
विज्ञापन
Rani Mukherjee Birthday on her big day know more about actress life and career
3 of 5
रानी मुखर्जी ने बताया कि अब उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री से प्यार हो गया है। लेकिन तब उन्हें इस बात की बिल्कुल भी खुशी नहीं थी। क्योंकि जिस जगह से वो आती हैं, वहां इस बारे में भी कोई बात नहीं करता। मेरी फैमिली को पैसों की काफी जरूरत थी, उस जरूरत को पूरा करने के लिए मैंने काम करने का फैसला किया। हालांकि, रानी ने यह भी बताया कि पहले उन्हें उस बात का आभास नहीं हुआ कि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति इतनी खराब है। क्योंकि उनके मां-बाप ने जो लाइफ उन्हें दी उससे ऐसा कुछ कभी लगा ही नहीं।

यह भी पढ़ें: 'मिसेज चटर्जी' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, चौथे दिन कमाए इतने करोड़
Rani Mukherjee Birthday on her big day know more about actress life and career
4 of 5
विज्ञापन
रानी ने आगे कहा कि उस वक्त मैंने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा। क्योंकि कोई भी बच्चा यह नहीं सोचता कि उसके पैरेंट्स अच्छा नहीं कर रहे हैं। मुझे इस बात की बहुत ज्यादा खुशी है कि उन्होंने ऐसा किया। क्योंकि मुझे अपने प्रोफेशन से प्यार हो गया है। बता दें कि रानी के पिता राम मुखर्जी 'हम हिंदुस्तानी', 'लीडर' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अलावा वह फिल्मालय स्टूडियोज के फाउंडर्स में से एक थे।

यह भी पढ़ें:  तू झूठी मैं मक्कार की रफ्तार पड़ी धीमी, 13वें दिन फिल्म ने की इतने करोड़ की कमाई
विज्ञापन
विज्ञापन
Rani Mukherjee Birthday on her big day know more about actress life and career
5 of 5
विज्ञापन
उधर, रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से प्यार भी मिलता दिख रहा है। फिल्म को क्रिटिक्स के साथ लोगों की भी सराहना मिल रही है। फिल्म का ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था। सागरिका भट्टाचार्य के संघर्षों पर बनी इस फिल्म का निर्देशन आशिमा छिब्बर ने किया है। वहीं, इसका निर्माण निखिल आडवाणी, मोनिशा आडवाणी और मधु भोजवानी ने किया है। रानी के अलावा इसमें जिम सरभ, नीना गुप्ता और अनिर्बन भट्टाचार्य ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। दर्शकों को सभी की कलाकारों का अभिनय खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने फिल्म की जमकर सराहना भी की है।

यह भी पढ़ें: 'भीड़' के निर्देशक ने की दीया मिर्जा की तारीफ, पोस्ट साझा कर अनुभव सिन्हा ने कही मन की बात
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed