रानी मुखर्जी के करियर में दर्शक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘ब्लैक’ में उनकी अदाकारी की तारीफ आज भी करते हैं। इसके बाद आई एक और फिल्म ‘हिचकी’ में भी रानी मुखर्जी ने एक अक्षम किरदार कामयाबी के साथ निभाया। ‘ब्लैक’ की दिव्यांग लड़की मिशेल मैकनली की भूमिका में उनके निर्दोष अभिनय तथा सुपरहिट ‘हिचकी’ में टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित नैना माथुर वाले उनके किरदार ने एक नई सामाजिक बहस को जन्म दिया। विश्व दिव्यांग दिवस पर रानी ने अपने इन दोनों किरदारों के बारे में खास बातें साझा की हैं।