बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' को लेकर चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 17 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने के बाद उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के सितारे रानी की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म में उनकी बेहतरीन अदाकारी की बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, काजोल समते कई बड़े स्टार्स और उनके करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ की है।
फिल्म में रानी की एक्टिंग की सराहना करने वाली लिस्ट में अब रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर का भी नाम जुड़ गया है। दोनों स्टार्स ने अभिनेत्री के साथ सेल्फी ली है। इस तस्वीर को रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसके साथ ही उन्होंने शानदार कैप्शन भी लिखा है। रणवीर ने लिखा, "मिसेज चटर्जी वर्सेस गुंडे!'
शेयर की गई इस पोस्ट में तीनों ब्लैक ड्रेस में नजर आ रहे हैं। तीनों स्टार्स की यह तस्वीर काफी शानदार है। शेयर की गई फोटो में रानी रणवीर सिंह और अर्जून कपूर पर स्नेह दिखाती नजर आ रही है। वहीं, अर्जुन कपूर ने एक और तस्वीर भी साझा की जिसमें रानी को पाउट करते हुए देखा जा सकता है। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, " मिसेज चटर्जी के दो अनमोल रतन।"
शेयर की गई इन तस्वीरों पर इन स्टार्स के फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्होंने लिखा कि वह इन तीनों को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। बता दें कि यश राज फिल्म्स ने ही अर्जुन और रणवीर को लॉन्च किया है। इसलिए दोनों आदित्य चोपड़ा के साथ अच्छी बॉन्डिग है, जो रानी के साथ इन तस्वीरों में दिखाई दे रही है।
रानी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और नॉर्वे में सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म के चारों ओर काफी चर्चा हुई है। लोग यह जानने के लिए उत्सुक थे कि फिल्म में एक्ट्रेस कैसा रोल प्ले करेंगी। आशिमा छिब्बर द्वारा निर्देशित फिल्म एक वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है कि कैसे सागरिका चक्रवर्ती ने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए नॉर्वेजियन सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।
यह भी पढ़ें- Mrs Chatterjee Vs Norway BO Collection: 'मिसेज चटर्जी' की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बरकरार, चौथे दिन कमाए इतने करोड़