{"_id":"6475569cd9d3742aa60a1cb3","slug":"randeep-hooda-swatantrya-veer-savarkar-actor-talks-about-cop-characters-says-always-make-great-cinema-2023-05-30","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Randeep Hooda: 'पुलिस महान सिनेमाई कैरेक्टर बनाती है' इंस्पेक्टर अविनाश की भूमिका पर रणदीप हुड्डा का बयान","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Randeep Hooda: 'पुलिस महान सिनेमाई कैरेक्टर बनाती है' इंस्पेक्टर अविनाश की भूमिका पर रणदीप हुड्डा का बयान
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Tue, 30 May 2023 07:45 AM IST
रणदीप हुड्डा इस समय अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ अभिनेता की फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की चर्चा चारों तरफ हो रही है, वहीं इसके साथ ही रणदीप एक और प्रोजेक्ट के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। यह एक सीरीज है, जिसका नाम 'इंस्पेक्टर अविनाश' है। इस सीरीज में अभिनेता एक बार फिर पर्दे पर पुलिस की वर्दी पहने धमाल मचाएंगे। अभिनेता ने हाल ही में पुलिस के किरदारों के बारे में बात करते हुए कहा कि वर्दी में लोग हमेशा महान सिनेमाई कैरेक्टर्स बनाते हैं। उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन पर आधारित यह क्राइम थ्रिलर सीरीज रणदीप हुड्डा के किरदार के इर्द-गिर्द ही घूमती है, जो राज्य में अपराधों को रोकने के मिशन पर है।
2 of 5
रणदीप हुड्डा
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
जियो सिनेमा की इस आगामी सीरीज में रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश का किरदार निभाते नजर आएंगे। ऐसे में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में इसके बारे में खुलकर बात की है। रणदीप हुड्डा का कहना है कि इंस्पेक्टर अविनाश ओटीटी की पुलिस की दुनिया के लिए एक नया एडिशन होने वाला है। वह बोले, 'पुलिस हमेशा अपने काम के तरीके और उन परिस्थितियों के कारण महान सिनेमाई किरदार बनाती है, जिनमें वे काम करते हैं। इंस्पेक्टर अविनाश एक बहुत ही अलग शो है। उसका अपना रस है। मैं इस किरदार को निभाने का अवसर पाकर बहुत आभारी हूं। श्री अविनाश मिश्रा वास्तविक जीवन में बहुत बड़े हैं, लेकिन शांत और विनम्र हैं। उनके पास चीजों को कहने का एक शानदार तरीका है।'
विज्ञापन
3 of 5
रणदीप हुड्डा
- फोटो : सोशल मीडिया
'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', 'जन्नत 2', 'किक', 'बागी 2' और 'जॉन डे' जैसी फिल्मों में पहले पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा चुके रणदीप हुड्डा ने कहा कि स्क्रीन पर पुलिस का किरदार निभाना अब ज्यादा वास्तविक हो गया है। अभिनेता बोले, 'हम बहुत से शोज में उनके निजी जीवन में गए हैं, जो उन्हें ज्यादा मानवीय बनाता है। यह सिर्फ वर्दी नहीं है, यह उस वर्दी में रहने वाला एक व्यक्ति है और वह व्यक्ति अपनी निजी यात्रा और काम पर जा रहा है। पुलिस के मानवीकरण ने वास्तव में बेहतर समझ पैदा की है कि वे भी उसी संस्कृति और देश से आते हैं। मैंने हमेशा अपने द्वारा निभाए गए सभी पुलिस किरदारों को मानवीय बनाने की कोशिश की है और यह शो मेरे हाथ में एक शॉट था।'
4 of 5
रणदीप हुड्डा
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
इंस्पेक्टर अविनाश सनी देओल-स्टारर 'भाईजी सुपरहिट फेम' के नीरज पाठक द्वारा निर्देशित और जियो स्टूडियो द्वारा निर्मित है। रणदीप हुड्डा ने कहा कि वह नीरज पाठक द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के माध्यम से सीरीज की तरफ आकर्षित हुए, जिन्हें वह एक व्यक्ति के रूप में भी पसंद करते हैं। वह बोले, 'जब मैं अविनाश जी से मिला, तो मुझे देश के लिए उनकी सेवा के बारे में पता चला। मुझे एहसास हुआ कि वह कितना अलग, रंगीन किरदार था... जैसा मैंने पहले कभी नहीं निभाया था। मैंने इस प्रोजेक्ट पर काम करते हुए दो साल बिताए और अविनाश जी के साथ काफी समय बिताया। मैंने उनके परिवार, साथियों और सीनियर्स से भी बात की। मैं जो कर रहा था उसको एक असलीयत देने में उन्होंने मेरी मदद की। मिठास, दबंगपन, अकड़, लहजा... मेरा किरदार सब उनसे प्रेरित था। यह वास्तव में मददगार था। मुझे इतना समय देने और इसे जीवन में लाने में मेरी मदद करने के लिए मैं उनका आभारी हूं।'
'इंस्पेक्टर अविनाश' आठ-एपिसोड की सीरीज है, जो जियो सिनेमा पर मुफ्त में स्ट्रीम की जाएगी। रणदीप हुड्डा इसके अलावा अपनी आगामी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' के लिए भी चर्चा में हैं। इस फिल्म से रणदीप हुड्डा पहली बार निर्देशन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। इसके अलावा अभिनेता के पास 'तेरा क्या होगा लवली' और 'पछत्तर का छोरा' भी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।