रणबीर कपूर की 'संजू' की धमक बॉक्स ऑफिस पर 'सूरमा' रिलीज होने के बाद भी बरकरार है। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सूरमा के आगे संजू की पकड़ थोड़ी ढीली जरूर पड़ जाएगी लेकिन इस फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। इस तरह से 'संजू' रणबीर के करियर की पहली 300 करोड़ी फिल्म बन गई है।
रिलीज के बाद से 'संजू' की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई थी लेकिन कमाई का आंकड़ा धीरे ही सही लेकिन लगातार जारी था। बीते काफी दिनों से रणबीर के फैंस 'संजू' के 300 करोड़ी होने का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार यह आंकड़ा 'संजू' ने दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को छू लिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर की 'संजू' ने 15वें दिन की कमाई के बाद 300 करोड़ कमा लिए हैं। 'संजू' फिल्म ने पहले हफ्ते शुक्रवार को 34.75 करोड़, शनिवार को 38.60 करोड़, रविवार को 46.71 करोड़ और सोमवार को 25.35 करोड़, मंगलवार को 22.10 करोड़, बुधवार को 18.90 करोड़ और गुरुवार को 16.10 करोड़ रहा। वहीं दूसरे हफ्ते के शुक्रवार की कमाई 12.90 करोड़, शनिवार को 22.02 करोड़, रविवार को 28.05, सोमवार को 9.25 करोड़, मंगलवार को 8 करोड़ बुधवार को 6.90 करोड़, गुरुवार को 5.75 करोड़ रहा। वहीं शुक्रवार की कमाई के बाद 'संजू' का अब तक का कलेक्शन मिलाकर 300 करोड़ हो गया है।
300 करोड़ के जादुई आंकड़े को छूने के बाद 'संजू' रणबीर के करियर की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है। इस फिल्म के साथ ही रणबीर कपूर ने साबित कर दिया है कि 'संजू' के सामने किसी भी फिल्म का टिक पाना मुश्किल है और ऐसा ही हाल दिलजीत दोसांझ की 'सूरमा' का हुआ। दोनों की बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर रही लेकिन रणबीर की 'संजू' ने 'सूरमा' को मात देते हुए बॉलीवुड के नए 'सूरमा' बन गए हैं।
300 करोड़ के आंकड़े को महज 15 दिन में पार कर रणबीर ने बाकी फिल्मों के आगे का सफर मुश्किल कर दिया है। 'संजू' की शुरू की कमाई के आंकड़े को देखें तो उसके लिए इतनी लंबी पारी बॉक्स ऑफिस पर खेलना कोई बड़ी बात नहीं थी। इस फिल्म से शुरुआत से ही कई ताबड़तोड़ कमाई करके कई रिकॉर्ड तोड़े हैं जिसका नतीजा 300 करोड़ के क्लब में शामिल होना है।