बॉलीवुड खबरों के प्रति बढ़ती रुचि को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए एक नए कॉलम की शुरुआत कर रहे हैं। इस कॉलम का नाम 'मंगल का दंगल' है। इस कॉलम में हम आपको हफ्ते भर के बॉक्स ऑफिस का हाल बताएंगे। 'मंगल का दंगल' में बताएंगे कि रिलीज के बाद फिल्मों का क्या हाल रहा और कौन सी फिल्म ने किसे कड़ी टक्कर दी। 'मंगल का दंगल' में आज बात करेंगे पिछले शुक्रवार रिलीज हुई फिल्म संजू की।
'मंगल का दंगल' में जिस फिल्म ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वह रणबीर कपूर की 29 जून को रिलीज फिल्म 'संजू' है। इस फिल्म ने न केवल पिछले हफ्ते रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि साल 2018 की सुपरहिट फिल्म 'पद्मावत' को भी पछाड़ दिया है। संजू ने 10 दिन में करीब 250 करोड़ की कमाई की है।
रेस 3
रणबीर कपूर की फिल्म रिलीज होने से पहले इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म सलमान खान की 'रेस 3' थी। सलमान खान के इस रिकॉर्ड को रणबीर ने चुटकियों में ताश के पत्ते की तरह रिलीज के पहले दिन ही ढहा दिया।'रेस 3' फिल्म को लेकर लोगों में दीवानगी जरूर थी लेकिन फिल्म देखने के बाद जबरदस्त कमाई करने के बाद भी लोगों के दिलों में जगह नहीं बना पाई। इस फिल्म के बाद सलमान खान को गूगल ने सिनेमाजगत का सबसे खराब एक्टर तक बता दिया। 'रेस 3' का बजट 150 था। फिल्म की धीमी रफ्तार से कमाई अब भी जारी है। आंकड़ों के मुताबिक 'रेस 3' का अब तक का कलेक्शन 250 करोड़ है।
'संजू' ने रिलीज के बाद से अपनी बम्पर कमाई कर दूसरी फिल्मों के लिए कई चैलेंड सेट कर दिए हैं, जो आने वाली फिल्मों के लिए किसी चैलेंज से कम नहीं हैं। हर दिन के साथ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई न कोई नया जादू दिखा रही है। 2 हफ्तों की कमाई के बाद अब 'संजू' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में 9वें नंबर पर है। नंबर 1 पर अभी 'बाहुबली 2' है। उसके बाद 'दंगल', 'पीके', 'टाइगर जिंदा है', 'बजरंगी भाईजान', 'पद्मावत', 'सुल्तान', 'धूम 3' और 9वें नंबर पर 'संजू' है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत का ऑल टाइम कलेक्शन 302 करोड़ का हो जिसे संजू आसानी से पार कर लेगी।
संजू
'वीरे दी वेडिंग' और 'रेस 3' को महज 3 दिन में धराशायी करने वाली रणबीर कपूर की फिल्म आगे कई और रिकॉर्ड बनाएगी। फिल्म समीक्षकों की मानें तो रणबीर कपूर की 'संजू' की ताबड़तोड़ कमाई के चलते यह फिल्म कुछ ही दिनों के अंदर 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। ऐसे में इतना तो तय है कि रणबीर कपूर की 'संजू' ने उन्हें बॉलीवुड का नया 'किंग' जरूर बना दिया है।
इस कड़ी में इतना ही अगले हफ्ते 'मंगल के दंगल' में रिलीज हुई नई फिल्म की तुलनात्मक रिपोर्ट पेश करेंगे।