29 जून को रिलीज हुई संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का धमाल बॉक्स ऑफिस पर 15वें दिन भी जारी है। भारत में संजू ने 15 दिनों में 300 करोड़ रुपये का ग्रॉस कारोबार कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का आंकड़ा 500 करोड़ पार जा चुका है।
फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अगर आप इन दोनों आंकड़ों को जोड़ दें तो फिल्म की अब तक की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 500 करोड़ रुपये के पार हो गई है। सुल्तान और बाहुबली 2 के बाद यह वर्ल्डलाइड पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली यह तीसरी फिल्म है। बेशक इस फिल्म से रणबीर के करियर को एक नया आयाम मिलेगा।
संजू को भारत में 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा गया है। 'रेस 3' के बाद सबसे ज्यादा स्क्रीन काउंट है। भारत के अलावा इसे 65 देशों में रिलीज किया गया है। विदेश में इसे लगभग 1300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, संजू ने रिलीज के पहले दिन 34 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। जो इस साल की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई थी।
पहले दिन के कलेक्शन के मामले में रणबीर कपूर की 'संजू' ने सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के अलावा टाइगर श्रॉफ की 'बागी-2', और संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को भी पीछे छोड़ दिया है। फिल्म में रणबीर कपूर ने बॉलीवुड के बैड ब्वॉय कहे जाने वाले एक्टर संजय दत्त का किरदार निभाया है। इस फिल्म को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है। समीक्षकों ने 'संजू' को इमोशनल और पॉवरफुल फिल्म करार दिया है।