लॉकडाउन खत्म होने और फिल्मों पर काम शुरू करने की इजाजत मिलने के बाद से कई कलाकारों की तरह अब अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी काम पर लग गए हैं। इन दोनों ने अपनी आने वाली बहुचर्चित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की डबिंग शुरू कर दी है। वैसे तो फिल्म की शूटिंग भी बाकी है लेकिन उसके लिए सिर्फ 10 से 12 दिन ही काम करना है। जब तक शूटिंग शुरू नहीं होती तब तक इन दोनों ने पोस्ट प्रोडक्शन का थोड़ा बहुत काम खत्म करने का मन बनाया है।