आलिया भट्ट ने सोमवार को जब से ये घोषणा की है कि वह प्रेग्नेंट हैं, तब से उनके फैंस सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं। अभी भी आलिया की पोस्ट पर लोग बधाई और प्यार लुटा रहे हैं। सेलिब्रिटी से लेकर उनके परिवार और दोस्त तक कल से रणबीर और आलिया को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी बीच आलिया ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने सभी बधाई देने वालों को और उन्हें स्पेशल फील कराने वालों को धन्यवाद कहा है।
सोमवार को आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट साझा करते हुए इस बात का खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट हैं और बहुत जल्द मां बनने वाली हैं। तस्वीर में आलिया हॉस्पिटल में बेड पर लेटकर सोनोग्राफी करा रही थीं और रणबीर उनके पास बैठे हुए थे। कपल सामने लगी स्क्रीन पर देख कर काफी खुश हो रहा था। तस्वीर शेयर करते हुए आलिया ने लिखा था कि हमारा बच्चा जल्द आ रहा है।
अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद तो बधाई देने वालों की लंबी लाइन लग गई थी। आलिया और रणबीर के परिवार से लेकर उनके दोस्त और फैंस सब होने वाले माता-पिता को बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं। आलिया भी नए मेहमान की दस्तक से काफी खुश हैं। जिसके बाद आज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। जिसमें अभिनेत्री ने अपने फैंस और दोस्तों सभी को बधाई और आशीर्वाद देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद कहा है।
आलिया ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह और रणबीर बैठे हुए हैं। दोनों के ऊपर फूलों की बारिश हो रही है। इस दौरान आलिया ऑरेंज रंग के सूट में हैं तो वहीं रणबीर ऑफ व्हाइट रंग के कुर्ता-पजामा में नजर आ रहे हैं। आलिया ने लिखा- 'आप सभी के प्यार के लिए अभीभूत हूं....सभी के मैसेज और गुड विशेज को पढ़ने की कोशिश कर रही हूं....और मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के साथ हमारे जीवन में आए इतने बड़े पल का जश्न मनाना वास्तव में बहुत खास है'।

वहीं, दूसरी ओर आलिया भट्ट इस समय यूके में शूटिंग कर रही हैं। प्रेग्नेंसी की खबर सामने आने के बाद कल एक मीडिया हाउस ने दावा किया था कि आलिया जुलाई के बीच में यूके से वापस लौट सकती हैं और रणबीर कपूर खुद उन्हें लेने के लिए लंदन जा सकते हैं। मिड जुलाई के बाद आलिया आराम करने वाली हैं और वह खुद पर ज्यादा जोर नहीं डालेंगी। मीडिया हाउस की इस खबर का आलिया ने अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्होंने लिखा- कुछ लोगों को अभी भी लगता है कि हम पितृसत्तात्मक दुनिया में रहते हैं... और कोई देर नहीं हुई है....किसी को भी किसी को लेने आने की जरुरत नहीं है...मैं एक महिला हूं पार्सल नहीं...फिलहाल मुझे रेस्ट की बिल्कुल जरुरत नहीं है। ये 2022 है और अब हम इस पुरातन सोच से बाहर निकल सकते हैं'।