फिल्म बाहुलबी में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता राणा दग्गुबाती ने अभिनय के दम पर खूब वाहवाही बटोरी है। राणा दग्गुबाती हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं हालांकि बीता साल उनके लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा है। उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं जिसमें वे बेहद दुबले नजर आए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि वे बीमार चल रहे हैं। अब राणा दग्गुबाती ने एक चैट शो में अपनी बिगड़ी सेहत को लेकर खुलासा किया है।