दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक रामायण की लोकप्रियता के बारे में आप सभी बखूबी जानते होंगे। ये उस दौर का ऐसा शो था जिसे देखने के लिए सड़कें खाली हो जाती थीं। इस धारावाहिक के लगभग सभी किरदार काफी लोकप्रिय हुए थे। इन कलाकारों में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया के अलावा भी ऐसे तमाम कलाकार हैं जिनके अभिनय ने इस ऐतिहासिक शो को कालजयी बना दिया। वहीं कुछ ऐसे भी कलाकार रहे जिनकी मौत बेहद दुखद रही। आज जानते हैं उन्हीं कलाकारों के बारे में....