बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह का जन्म 10 अक्तूबर 1990 को नई दिल्ली में हुआ था। इस साल रकुल अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। इन दिनों रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड के ड्रग्स केस में नाम आने की वजह से काफी सुर्खियों में हैं। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड के ड्रग्स रैकेट का खुलासा हुआ है। जिसमें रकुल प्रीत सिंह का नाम भी शामिल है। इसके इतर रकुल अपनी फिल्मों की वजह से भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर बताते हैं अभिनेत्री ने तमिल तेलुगु फिल्मों से बॉलीवुड का रुख किस तरह अख्तियार किया...