अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने ड्रग्स के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। अब तक एनसीबी मुंबई में कई जगहों को छापेमारी कर चुकी है। इनमें कई फिल्मी सितारे भी शामिल हैं। हाल ही में एनसीबी ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया। अब इस पूरे मामले में अभिनेत्री राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।