बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। राखी सावंत की मां जया भेड़ा का निधन हो गया है। वह लंबे समय से ब्रेन ट्यूमर और कैंसर से पीड़ित थीं। राखी की मां का इलाज टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में चल रहा था। राखी सावंत के पति आदिल खान दुर्रानी ने अभिनेत्री की मां की निधन की पुष्टि की थी। मां के आखिरी पल में राखी सावंत उनके साथ ही मौजूद थीं। राखी सावंत अब मां के निधन के बाद पूरी तरह से टूट चुकी हैं। राखी मां के पार्थिव शरीर को देख बार बार फूट फूट कर रो रही हैं। राखी का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, राखी की मां की हालत काफी दिनों से नाजुक बनी हुई थी। 'बिग बॉस मराठी' शो से जब राखी बाहर आई थीं तो उन्हें अपनी मां की तबीयत के बारे में जानकारी मिली थी। वह तुरंत अस्पताल पहुंची थीं। इसके बाद सोशल मीडिया पर राखी ने अपनी मां की बीमारी के बारे में बताया था। कई सर्जरी होने के बावजूद राखी की मां का ट्यूमर कैंसर में तब्दील हो गया और पूरे शरीर में फैल गया था। लगभग दो साल उनकी मां इस बीमारी से लड़ती रहीं। आखिरकार आज उन्होंने जिंदगी ने हार मान ली।
#AskSrk: 'पठान' की शानदार सफलता के बाद फैन ने की सलमान खान से शाहरुख की तुलना, किंग खान ने दिया यह मजेदार जवाब