{"_id":"6480a6d3afc794a119062913","slug":"rajkummar-rao-reunites-with-stree-co-stars-aparshakti-khurana-abhishek-banerjee-amar-kaushik-shared-photo-2023-06-07","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Stree 2: जोर-शोर से चल रहीं 'स्त्री 2' और 'भेड़िया 2' की तैयारियां? निर्देशक अमर कौशिक ने साझा की तस्वीर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Stree 2: जोर-शोर से चल रहीं 'स्त्री 2' और 'भेड़िया 2' की तैयारियां? निर्देशक अमर कौशिक ने साझा की तस्वीर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Wed, 07 Jun 2023 09:35 PM IST
वर्ष 2018 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' खूब पसंद की गई। इस फिल्म में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी भी नजर आए। यह फिल्म दर्शकों को इतनी पसंद आई कि अब वे इसकी दूसरी किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'स्त्री 2' का एलान हो चुका है। समय-समय पर 'स्त्री 2' को लेकर खबरें आती भी रहती हैं। अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर 'स्त्री 2' को लेकर चर्चा शुरू हो गई, जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है।
बता दें कि इस बार 'स्त्री 2' की चर्चा एक तस्वीर के सामने आने के बाद शुरू हुई है। 'स्त्री' के निर्देशक अमर कौशिक ने आज अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की है। इसमें राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी साथ बैठे नजर आ रहे हैं। सोफे पर बैठे हुए तीनो स्टार्स अपने-अपने गैजेट्स् पर कुछ बहुत गौर से देखते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के जरिए न सिर्फ 'स्त्री 2' की चर्चा शुरू हुई है, बल्कि 'भेड़िया 2' पर भी बातें हो रही हैं।
Rafuchakkar: 'रफूचक्कर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, पांच अलग-अलग राज्यों में ठगी करते नजर आए मनीष पॉल
इस तस्वीर को शेयर करते हुए अमर कौशिक ने कैप्शन में लिखा है, 'आओ कभी हवेली पर।' इस फोटो के सामने आने के बाद से यूजर्स ने कमेंट की झड़ी लगा दी है। हर कोई 'स्त्री 2' को लेकर कयास लगा रहा है। सिर्फ यूजर्स ही नहीं, बल्कि फिल्म स्टार्स भी इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, 'पार्ट 2 आ रहा है।' वहीं राजकुमार राव और वरुण धवन ने इस तस्वीर पर हार्ट इमोजी पोस्ट किए हैं।
यूजर्स के कमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे 'स्त्री 2' के लिए किस कदर उत्साहित हैं। एक यूजर ने लिखा, 'भेड़िया 2' और 'स्त्री 2' का बेसब्री से इंतजार है।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उल्टी तरफ 'भेड़िया 2' और राइट में 'स्त्री 2'।' बता दें कि तस्वीर के बैकग्राउंड में एक लेडी फिगर नजर आ रही है, जो घूंघट काढ़े है। यूजर्स की नजर उस पर भी पड़ी है। एक यूजर ने लिखा, 'वही तो है स्त्री।'
Step Mother: पिता की दूसरी पत्नी संग भी इन सितारों का है खास बॉन्ड, लिस्ट में शामिल सारा से लेकर सलमान खान
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
स्त्री
- फोटो : अमर उजाला, मुंबई
विज्ञापन
बता दें कि हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर अप्रैल में मुंबई में एक भव्य इवेंट में इसका एलान किया था। टीम ने खुलासा किया था कि 'स्त्री 2', 31 अगस्त 2024 को रिलीज होगी। गौरतलब है कि राजकुमार राव और अपारशक्ति खुराना, वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' में भी कैमियो रोल में नजर आए थे। यह फिल्म बीते वर्ष नवंबर में रिलीज हुई थी। भेड़िया के मेकर्स भी इसके सीक्वल का एलान कर चुके हैं। राजकुमार राव के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह 'मि. एंड मिसेज माही' में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।