नेहा धूपिया के मशहूर टॉक शो ' नो फिल्टर नेहा ' में राजकुमार अपनी आने वाली फिल्म 'मेड इन चाइना' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। शो में बातचीत के दौरान राजकुमार ने नेहा को अपने फैन होने का एक मजेदार किस्सा सुनाया। राजकुमार ने अपने संघर्ष के दिनों के दौरान अपने रोल मॉडल शाहरुख खान को देखने के लिए कितनी मेहनत की, इस पर लंबी बात की। राजकुमार ने बताया कि वो शाहरुख के घर के बाहर कई घंटों तक खड़े थे हालांकि उन्हें गौरी खान को देखने का तो मौका मिल गया था लेकिन शाहरुख खान को देखने से चूक गए थे। राजकुमार राव बाद में शाहरुख से महबूब स्टूडियो में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान मिले थे।