हिंदी सिनेमा में 'न्यूटन' के नाम से मशहूर हो चुके एक्टर राजकुमार राव की करीबी दोस्त पत्रलेखा को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा मौका मिला है। कन्नड़ फिल्म KGF को हिंदी भाषी राज्यों में मिली जबर्दस्त कामयाबी के बाद अब सैंडलवुड के नाम से चर्चित कन्नड़ सिनेमा ने हिंदी के दमदार कलाकारों को अपनी फिल्मों में शामिल करना शुरू कर दिया है।
ऐसी ही एक फिल्म अप्रैल में लंदन में स्टार्ट टू फिनिश शेड्यूल में शुरू होने जा रही है । इसमें पत्रलेखा को लीड रोल के लिए साइन कर लिया गया है। पत्रलेखा के अपोजिट इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार गोल्डन गणेश होंगे।
5 साल पहले निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म सिटीलाइट्स से बड़े परदे पर डेब्यू करने वाली 28 साल की पत्रलेखा फिल्में साइन करने के मामले में बहुत चूजी रही हैं। वह कहती हैं, 'टेलीविजन पर शोहरत कमा चुके निर्देशक दंपति राज और दामिनी की इस फिल्म की कहानी मुझे बहुत पसंद आई।'
'अपने रोल के बारे में तो मैं अभी ज्यादा नहीं बता सकती लेकिन इतना जरूर कह सकती हूं कि ऐसा रोल करने की ख्वाहिश मुझे काफी अरसे से थी।' फिल्म को हिंदी में भी डब करके रिलीज करने की योजना है ।
खबरों की मानें तो पत्रलेखा की ये फिल्म एक एक्शन कॉमेडी होगी और इसमें पत्रलेखा भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आएंगी। बता दें कि पत्रलेखा और राजकुमार राव को अक्सर किसी ना किसी ईवेंट में साथ देखा जाता है ।