राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में गिने जाते हैं जिनकी बनाई हर फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होती है । उन्होंने अभी तक कुल पांच फिल्मों का निर्देशन किया है । इन पांचों फिल्मों ने न केवल दर्शकों के दिलों की जीता बल्कि बॉक्स-ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े । राजकुमार हिरानी ने बहुतों को फिल्म निर्देशन की परिभाषा सिखाई।
पढ़ें: पिता का स्कूल छोड़ हीरो बनने चले थे राजकुमार हिरानी, बीच में ही कोर्स बदल बन गए निर्देशक