एक्टर राहुल बोस ने बीते बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने ने बताया था कि एक पांच सितारा होटल में उन्हें सिर्फ दो केलों के लिए 442 रुपये चुकाने पड़े। राहुल बोस ने वीडियो में इतनी कीमत चार्ज करने पर नाराजगी जाहिर की। अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए होटल पर करीब 50 गुना जुर्माना लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल बोस को मात्र दो केलों के लिए 442 रुपए का बिल देने वाले होटल JW Marriott पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ द्वारा सीजीएसटी की धारा 11 के उल्लंघन के लिए होटल को जिम्मेदार ठहराया गया है।
राहुल बोस ने जिम करने के दौरान दो केलों का ऑर्डर दिया था, जिसका जीएसटी सहित 442.50 रुपये का बिल दिया गया। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए बोस ने ट्विटर पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा- ‘आपको यकीन करने के लिए इसे देखना होगा। कौन कहता है कि फल आपके लिए नुकसानदेह नहीं हैं? आप यह होटल से पूछिए।'
बहरहाल, एक्टर ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी इस पर हैरानी जताई। कुछ यूजर्स ने दो केलों के लिए इतने ज्यादा पैसे चार्ज करने पर सवाल खड़े किए हैं। एक यूजर ने कहा ‘ये तो दिनदहाड़े लूट है। होटल ने इस बारे में क्या कहा? इस वीडियो को ट्वीट करने से पहले आपको होटल से बातचीत करनी चाहिए थी। एक यूजर ने कहा कि यह तो बिल्कुल हास्यास्पद है। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि हम भी तो मल्टीप्लेक्स में पॉपकार्न को कई गुना ज्यादा दाम पर खरीदते हैं।
राहुल बोस ने 27 जुलाई को ही अपना 52वां जन्मदिन मनाया था। वर्कफ्रंट की बात करें तो राहुल को आखिरी बार कमल हासन स्टारर 'विश्वरूपम' में देखा गया था। इन दिनों वह चंडीगढ़ में अपनी वेबसीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं।