कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी 24 सितंबर तक केंद्रीय जेल में ही रहेंगी। 24 सितंबर को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। इससे इतना तो साफ है कि दोनों को अभी कुछ दिन और जेल में ही बिताने होंगे। ड्रग्स की सप्लाई, इस्तेमाल और खरीद फरोख्त के मामले में दोनों अभिनेत्रियों को गिरफ्तार किया गया है। रागिनी को केंद्रीय अपराध शाखा ने 4 सितंबर को वहीं संजना को 8 सितंबर को गिरफ्तार किया था।