अभिनेता रघुबीर यादव की निजी जिंदगी में इन दिनों भूचाल आया हुआ है। उनकी पत्नी और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की कथक नृत्यांगना पूर्णिमा ने उनपर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। पूर्णिमा ने इस आधार पर तलाक की अर्जी और एक लाख रुपये के अंतरिम भरण-पोषण और दस करोड़ रुपये के अंतिम गुजारा भत्ते की मांग की है। इसी के परिणामस्वरूप रघुबीर को उनके तलाक के मामले में पारिवारिक कोर्ट ने समन भेजा है।